2G स्पेक्ट्रम पर कोर्ट का फैसला आने के बाद भारत के पूर्व अटोर्नी जनरल मुकुल रोहतगी जी जिन्होंने इस मामले में अभुयुक्तो कई तरफ से पैरवी की थी उनका बयान आया है कि इस मामले में कुछ दम था ही नही तो ये खत्म होना चाहिए था और कुछ कानूनी बाते भी बताई इसी मामले के जज ओपी सैनी ने अपने बयान में कहा है कि में खुद पिछले सात साल से जिसमे छुट्टी के दिन भी शामिल थे रोज़ ओपन कोर्ट लगा कर सुबह 10 से शाम 5 बाजे तक सबूत का इंतज़ार करता था पर एक भी सबोइट पेश नही कर पाई सीबीआई उन्होंने ये भी कहा कि तथ्य और सबूतों पर कुछ काम नही हो रहा जो काम हो रहा था अफवाहों और कनफूसियो पर हो रहा था। यानी सीधी भाषा में कहे तो काम नही मज़ाक हो रहा था ये 1 लाख 76 हज़ार करोड़ के घोटाले की बात जब सामने आई कैग द्वारा तो जनता क्या सरकार क्या मीडिया क्या सबके होश फाख्ता हो गाये थे अब इस फैसले के बाद ये समझ जाएं कि कैग जो भारत की सबसे विश्वनीय संस्था है वो गलत रिपोर्ट दे सकती है।
इस घोटाले के आने के बाद देश का टेलीकॉम सेक्टर कितने नुकसान में गाया था ये सब जानते खुद टेलीकॉम सेक्टर में काम करने के कारण हमें इस बारे में बताया गया था कि कैसे वो टेलीकॉम कंपनीया जो उस वक़्त सस्ता कॉल रेट मुहैया करा रही थी वो बंद हो गायी और ग्राहकों को कितना नुकसान हुआ भारत का टेलीकॉम सेक्टर 10 साल पीछे चला गया कंपनी तो कंपनी हम जैसे उपभोक्ताओं को भी नुकसान हुआ ।
एडवोकेट श्री कपिल सिब्बल का कहना है कि मेरी जीरो लोस्स की थ्योरी सही साबित हुई और उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार आज ये दम भरती है कि उन्होंने 2-3 लाख करोड़ मैं स्पेक्ट्रम बेचे। अभी ये खबरे आ रही है कि भारत सरकार उन कंपनियों को कुछ रियायत देने की तैयारी कर रही है जो स्पेक्ट्रम की कीमत नही चुका पा रही है तो क्या ये घोटाला नही। और इतना ही नही आज सुबह उन्होंने अपने दिए हुए बयानों में ये भी कहा है कि आज जो भारत के बैंको का 8 लाख करोड़ का नॉन परफोर्मिंग एसेट है उसकी एक वजह यही घोटाले का झूठा इल्जाम है अब ये तो काननों समझने वाले ही जाने वैसे कपिल सिब्बल जी की इस बात का जवाब सिर्फ जेटली साहब ही दे सकते है जो कि खुद बहुत आचे वकील है या कोई और नेता दे दे क्योंकि राजनीति में वकीलों की कमी नही है आज है ना पहले थी ना आगे जा कर होगी ये तो पक्का है।
हाला की कुछ लोग सीबीआई द्वारा की जाने वाली देरी और द्रविड मुर्तज़ा कनीज़म पार्टी के नेताओ की रिहाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रही है जिसका कारण अभी हाल ही मैं हुई मोदी जी और ड्रमूक प्रमुख करुणानिधि के बीच हुई मीटिंग भी बताई जा रही है जिसमें मोदी जी करुणानिधि का हाल चाल पूछने गाये थे कहा जा रहा है कि बीजेपी तमिल नाडु मैं अपनी जगह बनाने के लिए दुमुक़ा पार्टी के साथ गठबंदन करना चाहती है इसीलिए इनके नेताओ को छोड़ा है। मुझे नही पता कोर्ट के फैसले मैं ऐसी राजनीति क्यों हो रही है क्या मोदी जी पर बिना सबूत इस बात का इल्जाम लग सकते है ये तो भारत के राजनीति और राजनेता जाने।
इस घोटाले के आने के बाद देश का टेलीकॉम सेक्टर कितने नुकसान में गाया था ये सब जानते खुद टेलीकॉम सेक्टर में काम करने के कारण हमें इस बारे में बताया गया था कि कैसे वो टेलीकॉम कंपनीया जो उस वक़्त सस्ता कॉल रेट मुहैया करा रही थी वो बंद हो गायी और ग्राहकों को कितना नुकसान हुआ भारत का टेलीकॉम सेक्टर 10 साल पीछे चला गया कंपनी तो कंपनी हम जैसे उपभोक्ताओं को भी नुकसान हुआ ।
एडवोकेट श्री कपिल सिब्बल का कहना है कि मेरी जीरो लोस्स की थ्योरी सही साबित हुई और उन्होंने ये भी कहा कि मोदी सरकार आज ये दम भरती है कि उन्होंने 2-3 लाख करोड़ मैं स्पेक्ट्रम बेचे। अभी ये खबरे आ रही है कि भारत सरकार उन कंपनियों को कुछ रियायत देने की तैयारी कर रही है जो स्पेक्ट्रम की कीमत नही चुका पा रही है तो क्या ये घोटाला नही। और इतना ही नही आज सुबह उन्होंने अपने दिए हुए बयानों में ये भी कहा है कि आज जो भारत के बैंको का 8 लाख करोड़ का नॉन परफोर्मिंग एसेट है उसकी एक वजह यही घोटाले का झूठा इल्जाम है अब ये तो काननों समझने वाले ही जाने वैसे कपिल सिब्बल जी की इस बात का जवाब सिर्फ जेटली साहब ही दे सकते है जो कि खुद बहुत आचे वकील है या कोई और नेता दे दे क्योंकि राजनीति में वकीलों की कमी नही है आज है ना पहले थी ना आगे जा कर होगी ये तो पक्का है।
हाला की कुछ लोग सीबीआई द्वारा की जाने वाली देरी और द्रविड मुर्तज़ा कनीज़म पार्टी के नेताओ की रिहाई पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रही है जिसका कारण अभी हाल ही मैं हुई मोदी जी और ड्रमूक प्रमुख करुणानिधि के बीच हुई मीटिंग भी बताई जा रही है जिसमें मोदी जी करुणानिधि का हाल चाल पूछने गाये थे कहा जा रहा है कि बीजेपी तमिल नाडु मैं अपनी जगह बनाने के लिए दुमुक़ा पार्टी के साथ गठबंदन करना चाहती है इसीलिए इनके नेताओ को छोड़ा है। मुझे नही पता कोर्ट के फैसले मैं ऐसी राजनीति क्यों हो रही है क्या मोदी जी पर बिना सबूत इस बात का इल्जाम लग सकते है ये तो भारत के राजनीति और राजनेता जाने।
Comments
Post a Comment