आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुनियतिथि है आज ही के दिन 54 साल पहले सोवियत यूनियन के ताशकन्द मैं उनका निधन हुआ था जय जवान जय किसान का नारा दे कर लाल बहादुर शास्त्री ने देश के सैनिको और किसानों का जो मान बढ़ाया था वो सरहानीय था। ये ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने ने रेल मंत्री के पद से सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उनके कार्यकाल में 2 रेल दुर्घटनाये हुई वार्ना आज के मंत्री सिर्फ कुर्सी से चिपकना जानते है ये वो प्रधानमंत्री थे जिसने युद्ध के समय अपनी मेहनत और हक़ की सैलरी लेने से माना कर दिया तांकि सरकार का खर्चा न बड़े फटी धोती को सील कर पहनते थे उस वक़्त खुद परिवार समेत एक दिन उपवास करते थे और भोजन बचते थे
जिसके बारे में ये कहा जाता था कि ये व्यक्ति बहूत ही कमजोर है उसने 1965 की जंग में पाकिस्तान पर हमला कर के ये बात दिया कि वो भी बड़े फैसले लेने में सक्षम है
श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन की 2 बाड़ी घटनाये
1 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के एक लौते ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने लोन पर गाड़ी ली पर प्रधानमंत्री बनने के बाद जो की आज तक कभी नहीं हुआ वरना दुनिया में बहुत सारे ऐसे प्रधानमंत्री भी है जो प्रधानमंती बनते ही अपनी जेबें भरते है महंगी कार खरीदते हैं बँगले बनाते हैं शुक्र है शास्त्री जी ऐसे नही थे
2 गरीबी का ज़ुल्म क्या होता है शास्त्री जी अच्छी तरह जानते थे एक बार उनकी बेटी बीमार पड़ गयी थी इनकी जेब में उसके दवाई खरीदने के पैसे नही थे जिसकी वजह से उनकी बेटी की मौत हो गयी सच में गरीबी के ज़ुल्म को बड़ी करीबी से देखा था इन्होने
सच में ऐसा प्रधानमंत्री मुशिकल से मिलता है इनको हमारे श्रधांजलि
जय जवान जय किसान।
Comments
Post a Comment