एक छोटा सा ब्लॉग
मध्य प्रदेश अभी कुछ ही दिन पहले ही किसानों के नुकसान पर उन्हें 4 और 17 रुपए के बीमा रकम देने की खबरे सामने आ ही रही थी फसल बीमा योजना के ताहत मिली.
सदर ज़िले मैं मनोहर नाम का किसान रहता हैं जिसकी उरद की फसल अभी खराब हुई है उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ली थी जिसपर अब उसे 100 रुपया प्रति एकर के हिसाब से मुआवजा मिला है जो की 615 रुपये बना पर उन्होंने जो प्रीमियम1800 रुपया सालाना था जबकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि 1500 से नीचे का चेक नही बनाना चाहिए.
जिस सीहोर जिले में ये योजना शुरू हुई वह पर किसी के को 4 या 17 रुपए का बीमा मिला और इस बीमा योजना के तहत 150 से अधिक किसानों के लिए लगभग 9300 रूपये वितरित किए गए थे
तो अब वो किसान खुद से पूछते होंगे क्या बीमा ले कर ठीक किया
बीमा पाने के लिए फसल बोने के 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री फसल बिना फॉर्म भरना पड़ता है और फसल काटने के 14 दिन बाद भी यह वैलिड रहता है बडी अछि स्कीम है फिर भी इसका फायदा सब को नही मिला इसका दुख हैं
मध्य प्रदेश अभी कुछ ही दिन पहले ही किसानों के नुकसान पर उन्हें 4 और 17 रुपए के बीमा रकम देने की खबरे सामने आ ही रही थी फसल बीमा योजना के ताहत मिली.
सदर ज़िले मैं मनोहर नाम का किसान रहता हैं जिसकी उरद की फसल अभी खराब हुई है उसने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ली थी जिसपर अब उसे 100 रुपया प्रति एकर के हिसाब से मुआवजा मिला है जो की 615 रुपये बना पर उन्होंने जो प्रीमियम1800 रुपया सालाना था जबकि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कहते हैं कि 1500 से नीचे का चेक नही बनाना चाहिए.
जिस सीहोर जिले में ये योजना शुरू हुई वह पर किसी के को 4 या 17 रुपए का बीमा मिला और इस बीमा योजना के तहत 150 से अधिक किसानों के लिए लगभग 9300 रूपये वितरित किए गए थे
तो अब वो किसान खुद से पूछते होंगे क्या बीमा ले कर ठीक किया
बीमा पाने के लिए फसल बोने के 10 दिन के अंदर प्रधानमंत्री फसल बिना फॉर्म भरना पड़ता है और फसल काटने के 14 दिन बाद भी यह वैलिड रहता है बडी अछि स्कीम है फिर भी इसका फायदा सब को नही मिला इसका दुख हैं
Comments
Post a Comment