Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

Who was nehru and how we should see him

Everyone in India is aware of the Pandit Jawaharlal Nehru that but today many people are active in India who wants to criticise him and for that they can cross any limit but some people have some shame they criticise him on valid issues like on his Kashmir policy, China policy and other issues  but the question was who was Nehru Pandit Jawaharlal Nehru was the son of Freedom Figher and a great lawyer Pandit Motilal Nehru and just like his father pandit nehru was also Freedom Fighter, Writer, Barrister, columinst and also like his father he served the post of President of Indian National Congress he served the post of India's first Prime Minister for 17 years 1947-1964 and his term is full of appeaciations and criticisms some people judge him on great things which he did as Prime Minister like Establishment of Indian Institute of Technology, Inaugrating Bhakra Nangal Dam which helped the farmers of Panjab and other native states to good amount of water and electricity and for ...

Remembering a Former Prime Minister

Till now India has seen many prime Ministers because it is a Democracy but today is the Death Anniversary of Sh Rajiv Gandhi who was the 6th Prime Minister of India (1984-89). As Everyone is aware that Rajiv Gandhi was the son of Late Feroz Gandhi and Late Shmt.. Indira Gandhi (3rd Prime Minister). on 31st october when Indira Gandhi was shot dead by her bodyguards who wants to take revenge from here for the military attack on Harmander Sahib. President Gyani Zail singh who was the President of the Nation at that time asked Rajiv Gandhi to take oath as Prime Minister which was shocking to everyone because at that time whole India was aware of the Rivalry between President Gyani Zail singh and Rajiv Gandhi. According to Dr PC Alexander , Principal Secretary of Indira Gandhi met Mr Arun Nehru cousin of Rajiv Gandhi and Arun Nehru advised Dr Alexander that  " we should not wait for the president for thr oath taking ceremony we should request the honourable vice president Mr . ...

किस्सा कुर्सी का हैं राजनीती सिर्फ एक जरिया हैं

आज कर्नाटका के आम चुनावो के नतीजे आये कुछ दिनों से ऐसे हवा चल रही थी की शायद किसी भी दल को बहुमत ना मिले सुबह जब वोटो की गिनती शुरू हुई तो लगा की शायद ये बात गलत साबित हो जाए और पहले ऐसा लगा भी जब बीजेपी ११० से भी ज्यादा सीट्स जीत गई पीर राजनीती का खेल पलटा और जैसा की लास्ट मिनट रिजल्ट पे होता है उठा पटक वो हुई की कांग्रेस और जनता दल स की सीटे बढ़ी गई और जैसे की राजनीती के पंडितो ने कहा था वैसा ही हुआ किसी को बहुमत नही बाद में कर्नाटक बीजेपी के नेता और CM कैंडिडेट बीएस येदुरप्पा जी सामने आये उन्होंने ये कहा की सबसे बाड़ा दल बीजेपी हैं जिसके पास 105 सीटें  होने के कारन उन्हें सर्कार बनाने का मौका देना चाहिए और आज बहुत सारे राजनीती के पंडित इसी बात की वकालत क्र रहे थे इसे सुन क्र हसी आती हैं की गोवा और मणिपुर के चुनावो में राहुल गाँधी की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सबसे बाड़ी पार्टी बन क्र उभरी थी जिसके पास गोवा में ही 40 में से 19 विधयक थे और ऐसा ही मणिपुर में भी हुआ पर उन्हें सर्कार बनाने के लिए नही बुलाया गाया और बीजेपी ने सर्कार बना ली हालांकि ऐसा पहली बार नही हो रहा हैं इससे पहले...

Is It Right to Do a Comparison Between These 2 Warriors

Today whole India was celebrating the Birth anniversary of the great Rajputana warrior Maharana Kunwar Pratap Singh Sisodia a Great warrior of the sisodia family which is a part of Rajputana Clan. and also the King of Mewar for good 25 years but today on his birth anniversary a mysterious thing happened when someone pasted the maharana pratap road tittle on the sign boards of Akbar Road which is in the Luteyns Delhi this was very much Unfortunate thing which has happened It can be a political controversy or a act to show that Maharana Pratap was better than Maharaja Jalal Udin Muhammad Akbar (3rd Emperor, Mughal Kingdom) and this not the first time that anything like that happpened last year a news came up that the government of rajasthan is doing some changes in the history syllabus to show that in the Battle of Haldighati   Maharana Pratap defeated the Emperor Akbar which is an Absolute Lie because in That war Mughal army has won but the question is that whether this one...

देश में विश्वविद्यालयों के नाम पर राजनीतिक लडाई

एक बात तो मानने वाली हैं की राजनीती ने ना तो धर्म देश और जातीय बल्कि शिक्षण संसथान और जुडिशरी को भी नही बक्शा सबको अपनी चपेट में लेने की कोशिश की और अभी पेचले कई सालो से खास तौर पर 2016 के बाद से ये देखने में आया है की आज कल विश्वविद्यालय जो की पढाई की जगह होते हैं वह पर पढाई की कम और वह विचारधाराओ की लड़ाई ने ले ली हैं पहले दिल्ली की प्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी फिर पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी और अब उत्तरप्रदेश की अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ये ३ यूनिवर्सिटीया जो की अपनी पढाई के लिए जानी जाती है वह के स्टूडेंट्स और कुछ बहार के तबको इन्हें लड़ाई का अखाडा बना के रख दिया हैं और इसमें सब लोगो की बराबर भागीदारी हैं लगत्ता कुछ स्टूडेंट्स यूनियन कसम खा कर बैठे है की विचारधाराओ का टकराव हो क्र ही रहेगा. अभी कुछ ही दिन पहले अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (जिसे एक बहुत बाड़े भारतीय विद्वान सर सएद अहमद खान जी ने बनाया था)  में तब विवाद खाडा हो गाया जब वह के स्टूडेंट्स यूनियन हॉल के दफ्तर में पाकिस्तान के पहले गवर्नर गेंरेअल मुहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर को ...

भारत के गाँव में बिजली पहुँचाने में इन 2 प्रधानमंत्रियो की भूमिका

मोदी साहब जी की उप्लाभ्धि  अभी कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जे ने अपने ट्विटर अकाउंट में एक ततवीत किया जिमें उन्होंने ने लिखा हमने एक प्रतिबद्धता पूरी की जिसके कारण कई भारतीयों के जीवन हमेशा के लिए परिवर्तित हो जाएंगे! "प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा।" मुझे खुशी है कि भारत के हर गांव में बिजली की पहुंच है हालाँकि प्रधानमंत्री जी के इस बयां के बाद कई लेख इन्टरनेट पर मिल रहे है जिसमें भारत के कुछ गाँव के नाम ले कर बताया जा रहा है की वह बिजली अब तक नही पहुची नही है जो की मीडिया को बताना भी चाहिए टंकी सर्कार वह पर भी काम करे. सरकार का दावा है की उन्होंने 180000 गाँव में बिजली ले आई है जो की एक सही आंकड़ा भी हैं और भारत सरकार के ये लक्ष्य भी था की माई 2018 तक सारे गावो में बिजली पहुँच जाए जो इन्होने ने पूरा क्र भी दिया और अभी मणिपुर राज्य के गाँव लोसंग में बिजली आई उसे पहले मुंबई से थोड़ी दूर एक क़स्बा समुद्र में जिसका नाम मुझे याद नही उसमें भी बिजली आ गाये आजादी के 70 साल बाद भारत में कुल मिला क्र 6 लाख गाँव है जिसमें से 5.50 लाख गाँव में बिजल...